Ranchi : नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 129वीं जयंतीपर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री और एसएसपी राकेश रंजन ने कचहरी चौक स्थित पार्क में नेताजी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस का जीवन देशभक्ति, साहस और त्याग से भरा हुआ था.

उनके विचार आज भी लोगों, खासकर युवाओं को देश के लिए काम करने की प्रेरणा देते हैं. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर रांची रजत कुमार और उपसमाहर्ता नजारत सुदेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. सभी ने नेताजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment