Search

टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का ऐलान, मिचेल मार्श कप्तान

New Delhi : ऑस्ट्रेलिया ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी प्रारंभिक टीम की घोषणा कर दी है. मिचेल मार्श टीम की कप्तानी करेंगे. 

 

मिचेल मार्श की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम से हॉबर्ट हरिकेन्स के ऑलराउंडर मिचेल ओवेन को बाहर रखा गया है. इस टीम की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

 

इंजरी से जूझ रहे टिम डेविड, जोश हेजलवुड और वनडे-टेस्ट फॉर्मेट के कप्तान पैट कमिंस को भी टीम में जगह दी गई है. टिम डेविड बिग बैश लीग के दौरान इंजर्ड हो गए थे, जबकि जोश हेजलवुड एड़ी की चोट से परेशान हैं. पैट कमिंस भी पीठ की किसी भी समस्या से बचने के लिए क्रिकेट से दूरी बनाए हुए हैं. इसके बावजूद इन तीनों को टीम में रखा गया है.

 

चयन समिति ने इन खिलाड़ियों की रिकवरी पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा है कि ये सभी मुख्य टूर्नामेंट तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे, जिससे टीम की ताकत और गहराई काफी बढ़ गई है. यह एक प्रारंभिक टीम है, इसलिए अंतिम घोषणा से पहले परिस्थितियों के आधार पर कुछ आवश्यक बदलाव किए जा सकते हैं.

 


विश्व कप का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में हो रहा है. दोनों देशों की पिच स्पिनरों के अनुकूल मानी जाती है. इस वजह से टीम में एडम जम्पा और मैथ्यू कुहनेमन जैसे दो विशेषज्ञ स्पिनरों को रखा गया है.

 

इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और युवा कूपर कॉनली जैसे अनुभवी और युवा ऑलराउंडर भी टीम में हैं. जोश इंग्लिस को टीम में एकमात्र विकेटकीपर के रूप में जगह मिली है. ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप बी में श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान के साथ रखा गया है.


टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, मैथ्यू कुहनेमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp