Search

नगर निगम पर मनमानी वसूली का आरोप, ऑटो चालकों ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

Ranchi :  ऑटो चालक यूनियन ने नगर निगम पर अवैध पार्किंग शुल्क वसूली का गंभीर आरोप लगाया है. यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और महासचिव सुनील कुमार सिंह ने आज राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है.

 

Uploaded Image

 

यूनियन का कहना है कि ऑटो रिक्शा के लिए रांची नगर निगम ने केवल राउट रोड में एक अधिकृत पार्किंग स्थल तय किया है, जिसका पार्किंग शुल्क 30 रुपये निर्धारित है. लेकिन ऑटो चालकों से 35 रुपये वसूला जा रहा है. 

 

इसी तरह अशोक चौक, न्यू मार्केट, आईटीआई बस स्टैंड और एनएच-33 पर भी बिना अनुमति के 25 से 35 रुपये तक पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है. कई बार शिकायत की गई. लेकिन अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की.

 

इससे नाराज होकर ऑटो चालक यूनियन ने आज विरोध प्रदर्शन भी किया. साथ ही यूनियन ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर आग्रह किया है कि नगर निगम व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देकर अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए. 

 

यूनियन ने कहा कि अवैध वसूली से ऑटो चालकों की आमदनी प्रभावित हो रही है और तत्काल समाधान जरूरी है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp