Search

रिलीज से हफ्तेभर पहले लीक हुआ 'अवतार 3' का ट्रेलर,  दिखे चौंकाने वाले सीन

Lagatar desk : जेम्स कैमरून के निर्देशन में बन रही चर्चित साइंस-फिक्शन फ्रेंचाइज़ी की अगली कड़ी ‘अवतार फायर एंड ऐश’ साल 2025 के अंत में रिलीज़ होने जा रही है. फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज़ होना था, लेकिन इससे पहले ही इसका 2 मिनट 30 सेकंड का ट्रेलर ऑनलाइन लीक हो गया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है.

 

 

 

 

ट्रेलर में पेंडोरा और नई प्रजातियों की झलक


लीक हुए ट्रेलर में एक बार फिर पेंडोरा ग्रह की शानदार और विज़ुअली भव्य दुनिया देखने को मिलती है. इस बार कहानी में कुछ नई प्रजातियों का भी परिचय कराया गया है. ट्रेलर में रोमांचक एक्शन सीक्वेंस भी दिखाए गए हैं, लेकिन कुछ दर्शकों का कहना है कि इसकी थीम और टोन पहले के पार्ट्स, खासतौर पर ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’, से मिलती-जुलती है.कहानी में इस बार ऐश पीपल नामक एक नया नावी कबीला सामने आया है, जिन्होंने मां ईवा को त्याग दिया है और अब वे विंड ट्रेडर्स के साथ मिल चुके हैं. ये लोग पेंडोरा पर शांति चाहते हैं, लेकिन उनके इरादों को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे हैं.ट्रेलर में दिखाया गया संघर्ष पिछले दो भागों की ही तरह जान पड़ता है, जिससे कुछ दर्शकों को यह फिल्म ‘द वे ऑफ वॉटर’ की कॉपी जैसी लगी है.

 

पिछली फिल्म की ऐतिहासिक सफलता


दिसंबर 2022 में रिलीज़ हुई ‘अवतार द वे ऑफ वॉटर’ ने लगभग 400 मिलियन डॉलर के बजट में बनकर दुनिया भर में 2.3 बिलियन डॉलर की कमाई की थी. यह उस साल की सबसे ज़्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म साबित हुई.इस सफलता ने जेम्स कैमरून को वह निर्देशक बना दिया जिसकी तीन फिल्में अब तक की शीर्ष 20 सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हैं.हालांकि, फिल्म इंडस्ट्री में कई लोगों ने इसे एक जोखिम भरा प्रोजेक्ट माना था, लेकिन कैमरून ने एक बार फिर अपनी सोच और कहानी से दर्शकों को प्रभावित किया.

 

फ्रेंचाइज़ी का विस्तार – 2025 से 2031 तक


‘अवतार फायर एंड ऐश’ यानी ‘अवतार 3’ के बाद डिज़्नी ने फ्रेंचाइज़ी के विस्तार की योजना को मंजूरी दे दी है. आगामी रिलीज़ की समय-सारणी इस प्रकार है .अवतार 3’ -दिसंबर 2025,अवतार 4’ - दिसंबर 2029,अवतार 5’- दिसंबर 2031 .हाल ही में जेम्स कैमरून ने यह भी संकेत दिया है कि वह ‘अवतार 6’ और ‘अवतार 7’ पर भी काम करने की योजना बना रहे हैं. हालांकि, उन्होंने यह साफ किया है कि शायद इन फिल्मों का निर्देशन वे खुद न करें, बल्कि किसी अन्य फिल्म निर्माता को यह जिम्मेदारी सौंप सकते .

 

आधिकारिक ट्रेलर जल्द हो सकता है रिलीज़


रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिज़्नी इस गर्मी के अंत तक ‘अवतार 3’ का आधिकारिक ट्रेलर जारी करने की योजना बना रहा है.इस समय, ‘अवतार’ गाथा एक तेजी से विकसित होती सिनेमाई ब्रह्मांड की तरह प्रतीत हो रही है, जिसकी हर अगली कड़ी दर्शकों की उत्सुकता और उम्मीदों को और ऊंचा उठा रही है.

 

Follow us on WhatsApp