Search

'पति पत्नी और पंगा' शो में अविका गौर -मिलिंद चांदवानी की हुई हल्दी सेरेमनी, वीडियो वायरल

Lagatar desk : बालिका वधू फेम एक्ट्रेस अविका गौर और उनके पार्टनर मिलिंद चांदवानी जल्द ही रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर पर शादी करने जा रहे हैं. हाल ही में दोनों की हल्दी की रस्म पूरी की गई, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

 

हल्दी की रस्म में दिखा जश्न और जबरदस्त मस्ती


अविका और मिलिंद की हल्दी सेरेमनी के दौरान सेट पर खुशनुमा माहौल देखने को मिला. शो से जुड़े कई सितारे इस रस्म का हिस्सा बने और जमकर मस्ती की. एक वायरल वीडियो में मिलिंद के दोस्तों को मस्ती-मजाक में उनके कपड़े फाड़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि लड़कियां अविका पर फूल बरसाती नजर आई.

 

 

 

तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा की खास मौजूदगी


इस खास मौके पर टीवी की पॉपुलर कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा भी पहुंचे. दोनों ने न सिर्फ अविका और मिलिंद को बधाई दी, बल्कि रस्मों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. उनकी मौजूदगी ने समारोह को और भी खास बना दिया.

 

शादी से पहले इमोशनल हुईं अविका


हल्दी की रस्म के बाद अविका गौर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शादी के कार्ड की तस्वीर साझा की और अपनी भावनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने लिखा कि यह पल उनके लिए बेहद खास और इमोशनल है.


'पति पत्नी और पंगा' से की वापसी


गौरतलब है कि अविका गौर ने कुछ समय पहले ही रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' से टीवी पर वापसी की है. इससे पहले वह साउथ इंडस्ट्री में काम कर रही थीं और अपनी पहचान बना रही थीं.

 

नेशनल टीवी पर शादी करने वाले चुनिंदा सितारों में शामिल


नेशनल टेलीविजन पर शादी करना अब भी एक रेयर मूव माना जाता है, जिसे अब तक बहुत कम टीवी सितारों ने अपनाया है. अविका और मिलिंद अब उन चुनिंदा चेहरों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने जीवन के इस खास पल को टीवी के जरिए दर्शकों से साझा करने का फैसला किया है.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp