Search

आदिवासी महोत्सव की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा जागरूकता रथ : राजीव

Ranchi :  ‘आदिवासी महोत्सव 2025’ को लेकर जोर शोर से तैयारियां अपने चरम पर है. इसी क्रम में महोत्सव से जुड़ी जानकारी, महत्व और संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से मंगलवार को जागरूकता रथ का शुभारंभ किया गया.

 

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के विशेष सचिव राजीव लोचन बक्शी ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया. उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ इस आयोजन की भूमिका को जन-जन तक पहुंचाने का माध्यम बनेगा. 

 

समावेशी और गौरवशाली होगा यह आयोजन

 

राजीव लोचन बक्शी ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में आदिवासी महोत्सव एक समावेशी और गौरवशाली आयोजन के रूप में उभरने जा रहा है. यह महोत्सव केवल सांस्कृतिक प्रस्तुति नहीं, बल्कि एक पहचान, एक संघर्ष, एक गर्व का उत्सव है, जिसमें पारंपरिक आदिवासी संस्कृति के साथ-साथ आधुनिकता का भी समावेश देखने को मिलेगा.

 

आदिवासी महोत्सव के माध्यम से हम आदिवासी संस्कृति, अस्मिता, अधिकार और योगदान से रू ब रू हो सकेंगे. इस महोत्सव के माध्यम से राज्य और देश ही नहीं, बल्कि विश्वभर में फैले आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा, लोककला, भाषा, वेशभूषा, और खान-पान को प्रदर्शित कर एक सशक्त सांस्कृतिक संवाद स्थापित करेंगे. 

 

क्या है जागरूकता रथ की खासियत 

 

•    राजधानी रांची के प्रमुख चौराहों, बाजारों, स्कूल-कॉलेजों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में यह रथ घूमेगा.
•    रथ पर पोस्टर, फ्लैक्स के माध्यम से आदिवासी कलाकृतियां, तथा सांस्कृतिक संदेश प्रदर्शित किए जाएंगे, जिससे जनता को आदिवासी समुदाय की ऐतिहासिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विशेषताओं से परिचित होने का अवसर मिले.
•    रथ यात्रा के माध्यम से लोगों को महोत्सव की तारीख, स्थान, विशेष आकर्षण, आमंत्रित कलाकार, और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की जानकारी दी जाएगी.
•    राज्य के अन्य जिलों में भी यह जागरूकता रथ भ्रमण करेगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस आयोजन से जुड़ सकें और इसकी गरिमा में वृद्धि हो.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp