Search

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर DSPMU में चला जागरूकता कार्यक्रम

Ranchi: डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रसायन शास्त्र विभाग में आज ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव रंजन ने की. अपने संबोधन में उन्होंने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार आदतें अपनाने और प्रदूषण मुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित किया.

 

कार्यक्रम के तहत विभाग के इको-क्लब द्वारा इंटर-क्लास निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक स्तर के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता और बढ़ते प्रदूषण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करना था.

 

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, अपशिष्ट प्रबंधन, सस्टेनेबल लिविंग और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण विषय दिए गए थे. छात्रों के निबंधों का मूल्यांकन सामग्री की गहराई, मौलिकता, अभिव्यक्ति की स्पष्टता और सुझाए गए समाधानों की व्यावहारिकता के आधार पर किया गया.

 

जजों ने छात्रों की पर्यावरण संबंधी समझ और जागरूकता की सराहना की. प्रतिभागियों ने अपने निबंधों में सिंगल-यूज प्लास्टिक में कमी, अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा, जल संरक्षण और अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया. कई छात्रों ने कठोर प्रदूषण नियंत्रण कानूनों की जरूरत और स्वच्छ पर्यावरण बनाए रखने में नागरिकों की भूमिका को भी रेखांकित किया. पूरे कार्यक्रम का संचालन ऋषभ कुमार सिंह ने सफलतापूर्वक किया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पहल को छात्रों में पर्यावरणीय चेतना बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp