Search

पारस हॉस्पिटल में एनएबीएच कार्यक्रमों पर जागरूकता सत्र आयोजित

Ranchi : क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (एनएबीएच) और पारस एचईसी अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में एनएबीएच कार्यक्रमों पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया. यह कार्यक्रम विशेष रूप से एनएबीएच मान्यता/प्रमाणन के लिए आवेदन करने वाले हॉस्पिटल एवं नर्सिंग होम के लिए था.

 

इस कार्यक्रम में रांची, बोकारो, हजारीबाग समेत अन्य जिलों के कुल 20 अस्पतालों के प्रतिनिधिमंडल शामिल हुए. उन्हें क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता लेने संबंधित कई जानकारियां प्रदान की गयी. उन्हें ट्रेनिंग के माध्यम से एनएबीएच के बारे में बताया गया. रिम्स रांची की सहायक प्रोफेसर डॉ कुमारी सीमा, जो कि एनएबीएच असेसर भी है, उन्होंने ट्रेनिंग में कई अहम जानकारी दी.

 

पारस हॉस्पिटल के फैसिलिटी निदेशक डॉ नीतेश कुमार ने कहा कि झारखंड में हॉस्पिटल का संचालन करने वालों को एनएबीएच के बारे में जानकारी प्रदान की गयी. उन्हें क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी गयी. 

 

मार्केटिंग प्रमुख मानस लाभ ने बताया कि कार्यक्रम में रांची, बोकारो, हजारीबाग आदि 20 अस्पतालों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतिभागियों को क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किए गए.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp