Search

मारवाड़ी कॉलेज के बीकॉम छात्र आयुष कुमार का 5.5 LPA पर चयन

Ranchi :  मारवाड़ी कॉलेज के बीकॉम का छात्र आयुष कुमार ने कैंपस प्लेसमेंट में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. प्लेसमेंट सेल द्वारा 2 दिसंबर को आयोजित कैंपस ड्राइव में विभिन्न चरणों की चयन प्रक्रिया के बाद आयुष का चयन अनम कंपनी में बिजनेस डेवलपमेंट एग्जिक्यूटिव पद पर हुआ है. उन्हें 5.5 लाख रुपये वार्षिक (CTC) का पैकेज ऑफर किया गया है. आयुष की जॉइनिंग जनवरी 2026 में हो सकती है.

 

कैंपस ड्राइव में कुल 71 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था. कॉलेज प्रशासन और प्लेसमेंट टीम ने आयुष की सफलता पर खुशी जताई और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार, कॉमर्स विभागाध्यक्ष एवं डीन डॉ. तरुण चक्रवर्ती, एग्जामिनेशन कंट्रोलर डॉ. उमेश कुमार, प्लेसमेंट सेल कन्वेनर असिस्टेंट प्रोफेसर शुभंकर आइच और प्लेसमेंट सेल असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर अनुभव चक्रवर्ती ने आयुष को बधाई दी है और कहा कि यह उपलब्धि कॉलेज के लिए गौरव का विषय है.

 

प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने जानकारी दी कि मारवाड़ी कॉलेज और आईसीएफई यूनिवर्सिटी द्वारा 11 दिसंबर को एक मेगा जॉब फेयर आयोजित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे और 2021 से 2025 के पासआउट छात्र इंटरव्यू प्रक्रिया में हिस्सा ले सकेंगे. जॉब फेयर से जुड़ी विस्तृत जानकारी कॉलेज के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध करा दी गई है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp