Search

आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना: स्वास्थ्य बीमा का विस्तार, अब 61.50 लाख को मिलेगा लाभ

Ranchi: झारखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए आयुष्मान भारत-मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का विस्तार किया है. इसके तहत 61.50 लाख लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना के लिए 175 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है. इस योजना का उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्रदान करना है, खासकर उन परिवारों को जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आच्छादित हैं.


 
पांच लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ


लाभुकों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा लाभ मिलेगा (1 लाख बीमा दायित्व और 4 लाख ट्रस्ट दायित्व शामिल है). इस योजना में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 15 लाख योग्य लाभुक (3 लाख परिवार) को योजना में शामिल किया जाएगा. इसमें केंद्रांश 60% और राज्यांश 40% होगा. कुछ लाभुकों के लिए पूरा व्यय राज्य निधि से होगा.

 

फैक्ट फाइल


- वर्तमान लाभुक: 28,05,753 लाभुक (ग्रामीण और शहरी)
    - नए जोड़े जाने वाले लाभुक
-    राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के लाभुक: 30,44,247 परिवार
-    झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम (हरा राशन कार्ड): 3,00,000 लाभुक परिवार
-    कुल नए लाभुक: 33,44,247 परिवार
-    कुल लाभुक परिवार: 61,50,000 परिवार (वर्तमान और नए जोड़े गए)

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp