Lagatar desk : एक्टर आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘थामा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए है.जो 21 अक्टूबर को सिनेमाघरो में रिलीज होगी .यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली कड़ी है, जिसमें आयुष्मान खुराना पहली बार नजर आएंगे. हाल ही में ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान आयुष्मान ने इस फिल्म का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर की और ‘थामा’ को अपने करियर की एक खास फिल्म बताया.
‘थामा’ मेरे लिए बेहद खास है: आयुष्मान खुराना
इवेंट में अपने अनुभव शेयर करते हुए आयुष्मान खुराना ने कहा -यह फिल्म मेरे लिए बहुत खास है. मैं हमेशा से मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा बनना चाहता था. यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला यूनिवर्स बन चुका है. एक आम इंसान के रूप में जब आपके आस-पास असामान्य चीजें और अलौकिक शक्तियां होती हैं, तो आप समझ नहीं पाते कि उनसे कैसे निपटें. यही इस फिल्म की खास बात है. 'थामा' इस यूनिवर्स को एक नया अध्याय देने जा रही है, और यह मेरे लिए बेहद रोमांचक और नया अनुभव है.
दिवाली पर पहली रिलीज, दोगुना उत्साह
आयुष्मान ने आगे कहा कि यह फिल्म एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें कॉमेडी ज्यादा और हॉरर कम है. साथ ही उन्होंने इस बात को लेकर भी उत्साह जताया कि यह उनकी पहली फिल्म है जो दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है.हर अभिनेता की बकेट लिस्ट में होता है कि उसकी कोई फिल्म त्योहारों पर रिलीज हो. ‘थामा’ मेरी पहली दिवाली रिलीज है, और मैं दोगुना उत्साहित हूं. यह फिल्म हॉरर-जॉनर में काफी कुछ नया जोड़ेगी और इस यूनिवर्स की कहानी को आगे बढ़ाएगी.
21 अक्टूबर को रिलीज होगी ‘थामा’
‘थामा’ का निर्देशन आदित्य सरपोतदार ने किया है, जबकि इसका निर्माण मैडॉक फिल्म्स ने किया है. यह फिल्म 21 अक्टूबर, दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.‘थामा’, 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ से शुरू हुए मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म है. इस यूनिवर्स में अब तक ‘भेड़िया’, ‘मुंज्या’, और हाल ही में रिलीज़ हुई ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment