Search

बागी 4' का नया गाना 'अकेली लैला' रिलीज, सोनम बाजवा के डांस मूव्स ने मचाया तहलका

Lagatar desk  : एक्शन से भरपूर 'बागी' फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म 'बागी 4' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज से पहले ही इसके गाने धूम मचाने लगे हैं. अब इसी बीच फिल्म का एक नया गाना 'अकेली लैला' रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा दिया है.गाने में एक्ट्रेस सोनम बाजवा का ग्लैमरस और कातिलाना अंदाज़ देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. गाने के रिलीज होते ही इंटरनेट पर इसकी चर्चा तेज़ हो गई है, और दर्शक सोनम के डांस और स्टाइल की जमकर तारीफ कर रहे हैं

 

 

डांस फ्लोर पर छाईं सोनम बाजवा

‘अकेली लैला’ एक हाई-एनर्जी डांस नंबर है, जिसका म्यूज़िक बेहद कैची और पेपी है. युवाओं को यह गाना खासा पसंद आ रहा है. हालांकि, इस गाने की सबसे बड़ी हाईलाइट सोनम बाजवा ही हैं. उनके पावरफुल डांस मूव्स, स्टाइलिश आउटफिट्स, और एक्सप्रेशंस ने गाने में जान भर दी है.

 

वीडियो में सोनम के लुक्स से लेकर उनके हर डांस स्टेप तक सबकुछ फैंस को आकर्षित कर रहा है. वहीं, हमेशा की तरह टाइगर श्रॉफ भी गाने में अपने कूल एटीट्यूड और एक्शन मूव्स के साथ नजर आ रहे हैं, जो गाने को और भी एंटरटेनिंग बना देता है.

 

सिंगिंग, लिरिक्स और प्रोडक्शन ने बढ़ाई गाने की चमक

गाने को आवाज दी है इंडस्ट्री की जानी-मानी सिंगर पायल देव ने, जिनकी दमदार सिंगिंग ने गाने को और भी असरदार बना दिया है. गाने के लिरिक्स ट्रेंडी और यूथ-कनेक्टिंग हैं, जो आज के समय के अनुसार बिल्कुल फिट बैठते हैं.गाने का सेट डिजाइन, लाइटिंग, और कोरियोग्राफी भी देखने लायक है. हर पहलू को बड़े स्केल पर फिल्माया गया है, जिससे गाने का प्रोडक्शन वैल्यू काफी हाई लगता है.

 

24 घंटे में 8 लाख से ज्यादा व्यूज़

‘अकेली लैला’ को रिलीज़ हुए अभी 24 घंटे भी नहीं हुए हैं, लेकिन इस गाने ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना शुरू कर दिया है. अब तक इसे 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और फैंस लगातार कमेंट्स और शेयर कर रहे हैं.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp