Search

बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को पूरा करेगा उनका बेटा : सीएम

Ranchi :  सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के हर पल को यादों में संजोए हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में एक भावुक पोस्ट किया है. लिखा है कि बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को पूरा करेगा उनका बेटा. हमारे वीर पुरुखों का संघर्ष और बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.

 

 

वीर शहीद निर्मल महतो को किया नमन

दूसरे पोस्ट में सीएम हेमंत सोरेन ने वीर शहीद निर्मल महतो को नमन किया. उन्होंने लिखा कि वीरों और क्रांतिकारियों की वीर भूमि है हमारा झारखंड. इसी वीर भूमि के वीर माटी पुत्र, महान झारखंड आंदोलनकारी, अमर वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन.  वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें. झारखंड के वीर अमर रहें!

 

शोक में डूबा बेटा, फिर भी निभा रहे हैं कर्तव्य

झारखंड सीएमओ के एक्स हैंडल पर भी एक पोस्ट साझा किया गया है. पोस्ट के साथ सीएम हेमंत की एक तस्वीर भी है, जिसमें वो कुर्सी पर बैठकर काम करते नजर आ रहे हैं.  फोटो के साथ लिखा है कि पिता साथ नहीं हैं, शोक में डूबा है बेटा. फिर भी राज्य के मुखिया अपना परम कर्तव्य निभा रहे हैं.

 

15 को दशकर्म, 16 को होगा एकादश संस्कार

इधर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके परिवार और अनुयायियों ने पारंपरिक तरीके से तीन कर्म का आयोजन किया. अब 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को एकादश संस्कार होगा. जिला प्रशासन ने देशभर से आने वाले अनुयायियों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp