Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के हर पल को यादों में संजोए हुए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया में एक भावुक पोस्ट किया है. लिखा है कि बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को पूरा करेगा उनका बेटा. हमारे वीर पुरुखों का संघर्ष और बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा.
बाबा दिशोम गुरु के हर सपने को पूरा करेगा उनका बेटा...
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 8, 2025
हमारे वीर पुरुखों का संघर्ष और बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। pic.twitter.com/Ac2p1LcMjK
वीर शहीद निर्मल महतो को किया नमन
दूसरे पोस्ट में सीएम हेमंत सोरेन ने वीर शहीद निर्मल महतो को नमन किया. उन्होंने लिखा कि वीरों और क्रांतिकारियों की वीर भूमि है हमारा झारखंड. इसी वीर भूमि के वीर माटी पुत्र, महान झारखंड आंदोलनकारी, अमर वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन. वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें. झारखंड के वीर अमर रहें!
वीरों और क्रांतिकारियों की वीर भूमि है हमारा झारखण्ड!
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 8, 2025
इसी वीर भूमि के वीर माटी पुत्र, महान झारखण्ड आंदोलनकारी, अमर वीर शहीद निर्मल महतो जी के शहादत दिवस पर शत-शत नमन।
वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें!
झारखण्ड के वीर अमर रहें!
अमर रहें! अमर रहें!
शोक में डूबा बेटा, फिर भी निभा रहे हैं कर्तव्य
झारखंड सीएमओ के एक्स हैंडल पर भी एक पोस्ट साझा किया गया है. पोस्ट के साथ सीएम हेमंत की एक तस्वीर भी है, जिसमें वो कुर्सी पर बैठकर काम करते नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ लिखा है कि पिता साथ नहीं हैं, शोक में डूबा है बेटा. फिर भी राज्य के मुखिया अपना परम कर्तव्य निभा रहे हैं.
पिता साथ नहीं हैं, मगर शोक में डूबा बेटा, राज्य के मुखिया अपना परम कर्तव्य भी निभा रहे हैं। pic.twitter.com/kB5BaJaPYL
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 8, 2025
15 को दशकर्म, 16 को होगा एकादश संस्कार
इधर दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन के बाद उनके परिवार और अनुयायियों ने पारंपरिक तरीके से तीन कर्म का आयोजन किया. अब 15 अगस्त को दशकर्म और 16 अगस्त को एकादश संस्कार होगा. जिला प्रशासन ने देशभर से आने वाले अनुयायियों और गणमान्य व्यक्तियों के लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment