Giridih : डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. यहां गिरिडीह जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित कोलडीहा के पास एक कोयला लदे ट्रक और स्कूटी के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में स्कूटी पर सवार तीन युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोयले से भरा ट्रक डुमरी रोड से गिरिडीह की तरफ जा रहा था, तभी वह सामने से आ रही स्कूटी से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बाकी दो युवकों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल ले जाया गया.
आक्रोशितों ने डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग किया जाम
इस दुर्घटना के बाद, स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और सड़क पर शव रखकर डुमरी-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस वजह से सड़क पर लंबा जाम लग गया और वाहनों का आवागमन ठप हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने और जाम खुलवाने की कोशिश में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment