Ranchi : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में शराब घोटाले की जांच को लेकर एसीबी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में एसीबी द्वारा की जा रही जांच अब निष्पक्ष जांच न होकर वसूली की प्रक्रिया बनती जा रही है और घोटाले की जांच के नाम पर खुद घोटाला हो रहा है.
मरांडी ने आरोप लगाया कि एसीबी की ओर से की जा रही गिरफ्तारियों का वास्तविक उद्देश्य आरोपियों के बीच भय का माहौल बनाना और कथित रूप से रेट तय करना है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पर्दे के पीछे सौदेबाजी पूरी होती है और धनराशि पहुंच जाती है, वैसे ही जानबूझकर चार्जशीट दाखिल करने में देरी की जाती है, ताकि बड़े आरोपी आसानी से जमानत हासिल कर सकें.
उन्होंने कहा कि एसीबी अब जांच एजेंसी के रूप में नहीं, बल्कि वसूली एजेंट की तरह कार्य कर रही है और जनता को गुमराह किया जा रहा है. मरांडी के अनुसार इस पूरे मामले में अब केवल केंद्रीय जांच एजेंसियां ही निष्पक्ष कार्रवाई कर सकती हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि शराब घोटाले की जांच में शामिल रहे अधिकारियों और एजेंसियों द्वारा की गई जांच की भी उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की जरूरत है. बाबूलाल मरांडी ने हाई कोर्ट से संज्ञान लेने और शराब घोटाले की जांच तुरंत सीबीआई और ईडी से कराने का आदेश देने की मांग की, ताकि झारखंड को लूटने वाले वास्तविक दोषियों को सजा दिलाई जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment