Dhanbad : धनबाद एसडीओ लोकेश बारंगे के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिला प्रशासन ने 8 लेन रोड स्थित बिनोद बिहारी महतो चौक पर अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया. कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम व धनबाद सीओ रामप्रवेश कुमार की मौजूदगी में चौक पर सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों, अस्थायी ढांचों व पक्के निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया.
अभियान के दौरान यह भी सामने आया कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों ने बिजली कनेक्शन भी ले रखा था. प्रशासन ने इस मामले की जांच कराने की बात कही है. मौके से करीब 50 बोरी सीमेंट, स्टोन चिप्स सहित अन्य निर्माण सामग्री भी जब्त की गई. डीसी आदित्य रंजन ने बताया कि उक्त स्थान पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत जिला प्रशासन को लगातार मिल रही थी. अवैध कब्जाधारियों को कई बार नोटिस देकर स्थान खाली करने के निर्देश दिए गए, लेकिन निर्देशों की अनदेखी की गई. इसके बाद प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment