Medininagar : मेदिनीनगर बाजार क्षेत्र स्थित कपड़ा दुकान स्मार्ट लुक के संचालक से गैंगस्टर प्रिंस खान के नाम पर एक करोड़ रंगदारी की मांग का मामला सामने आया है. इस संबंध में दुकान संचालक ने मंगलवार की शाम शहर थाना लिखित शिकायत की है. थाने में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनसे फोन पर पैसे की मांग की गई है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि दुकान संचालक का आवेदन प्राप्त हुआ है. उन्होंने शहर थाना प्रभारी को आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिया है. थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि रंगदारी और धमकी के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
आरोप है कि प्रिंस खान ने इंटरनेशनल नंबर से कपड़ा कारोबारी को वाट्सएप कॉल कर व मैसेज भेजकर धमकी दी है. वाट्सएप बातचीत में उसने पलामू के एक गैंगस्टर का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह भी उसे नहीं बचा पाएगा. गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रिंस खान के नाम पर सोना व्यवसायी से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. उस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment