Search

रांची: धुर्वा से गायब बच्चों के परिजनों से मिले आजसू प्रमुख सुदेश महतो

Ranchi: आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने मंगलवार को धुर्वा से लापता बच्चे अंश–अंशिका के माता–पिता से मुलाकात की. इस दौरान सुदेश महतो ने उनके सकुशल वापसी के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया. इसके पश्चात महतो खूंटी पहुंचे, जहां उन्होंने नृशंस हत्या के शिकार पड़हा राजा दिवंगत सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की. इस दौरान उनके साथ आजसू पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व केंद्रीय महासचिव सह जिप अध्यक्ष निर्मला भगत भी मौजूद थीं.

 

कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त: सुदेश 

मीडिया से बातचीत में सुदेश महतो ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकताओं में गरीब और आम जनता शामिल नहीं है. उन्होंने कहा कि ना तो धुर्वा से लापता अंश–अंशिका का अब तक कोई सुराग मिल पाया है और ना ही खूंटी में सोमा मुंडा की हत्या के अपराधियों को पकड़ा जा सका है. झारखंड में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है और पुलिस-प्रशासन पूरी तरह संवेदनहीन बन गए हैं.

 

पुलिस की निष्क्रियता पर उठाया सवाल

उन्होंने कहा कि एचईसी परिसर जैसे संवेदनशील इलाके से बच्चे सरेआम गायब हो जाते हैं और पुलिस उन्हें खोजने में असफल रहती है. बच्चों की गुमशुदगी की सूचना उसी दिन शाम को 6 बजे थाने में दी गई थी, लेकिन पुलिस ने दो दिनों तक गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने कहा कि, यदि समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो शायद बच्चों का पता लगाया जा सकता था. उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक राज्य सरकार का कोई भी प्रतिनिधि पीड़ित परिवार से मिलने नहीं पहुंचा है.

 

खूंटी में सोमा मुंडा के परिवार से जताई संवेदना

इसके बाद महतो ने खूंटी में सोमा मुंडा के परिजनों से मुलाकात की. यहां महतो ने कहा कि एक सामाजिक व्यक्तित्व की हत्या कर पूरे समाज पर कुठाराघात किया गया है. दिवंगत सोमा मुंडा समाज के अगुआ थे और उनकी हत्या आदिवासियों की आवाज को दबाने की साजिश का हिस्सा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp