Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि झारखंड की गौरवशाली हस्तशिल्प और जनजातीय कला पर लगने वाले जीएसटी को 12% से घटाकर 5% करने का निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया है. यह पहल कारीगरों और कलाकारों के लिए सौगात है.
जीएसटी में मिली इस राहत से न केवल झारखंड की कला और संस्कृति को राष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलेगी, बल्कि कारीगरों की आजीविका सशक्त होगी और उन्हें बड़े बाजार तक पहुंच का अवसर भी मिलेगा.
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा किए गए ऐतिहासिक ‘नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सुधार’ को आम जनता और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत करार दिया.
कहा कि जीएसटी सुधार आम जनता और मध्यम वर्ग के लिए बड़ी राहत है. जीएसटी सुधार से देश की अर्थव्यवस्था को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मील के पत्थर साबित होंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment