Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्यवासियों से अपील की है कि जब "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत अधिकारी उनके पास आएं, तो वे अपने सवालों से उनका स्वागत करें.
उन्होंने कहा कि सरकार दिखावे और फोटो खिंचवाने के लिए समस्याएं सुनने का नाटक करेगी, लेकिन इस बार जनता को अपने अधिकारों और भविष्य के लिए सवाल पूछने होंगे.
अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाएं
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य का हर व्यक्ति सत्ता में बैठे लोगों का सेवक है, कोई मालिक नहीं. इसलिए जनता को अपने हक और अधिकारों के लिए आवाज उठानी होगी और सवाल पूछने होंगे.
अगर आज हम अपने अधिकारों और भविष्य के लिए सवाल नहीं पूछेंगे, तो आने वाला कल भी आज जैसा ही रहेगा. इसलिए अपने आज को बदलने के लिए आवाज उठानी होगी और सत्ता में बैठे लोगों से हर एक मर चुके सपने और बची हुई उम्मीदों का हिसाब मांगना होगा.
पूछें ये सवाल
- मंईयां सम्मान की राशि सभी माताओं-बहनों तक क्यों नहीं पहुंच रही?
- राज्य में अपराध हर दिन क्यों बढ़ रहा है?
- जंगलराज वापस क्यों लौट रहा है?
- लाखों सीटें खाली होने के बावजूद भर्ती परीक्षाएं क्यों नहीं हो रही हैं?
- युवाओं को नौकरी के लिए सालों-साल इंतजार क्यों करना पड़ रहा है?
- बालू, कोयला और पत्थर की लूट पर रोक लगाने में सरकार नाकाम क्यों है?
- स्कूलों में शिक्षकों की कमी और भवनों की जर्जर स्थिति क्यों?
- गांव की सड़कें टूटी और अधूरी क्यों हैं?
- किसानों को समय पर बीज, खाद और मुआवजा क्यों नहीं मिलता?
- पेंशनधारियों को हर महीने चक्कर क्यों लगाने पड़ते हैं?
- गरीबों को घर देने की योजना कागजों में तेज और जमीन पर धीमी क्यों है?
- युवाओं के लिए उद्योग, रोजगार और स्टार्ट-अप सपोर्ट कहां है?
- जनजातीय इलाकों में पीने का साफ पानी और स्वास्थ्य सेवा आज भी सपना क्यों है?
- आदिवासी समाज की जल, जंगल और जमीन को लूटकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को क्यों बसाया जा रहा है?
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment