Search

एलबी सिंह ने डिजिटल डिवाइस से डाटा डिलीट कर सारे सबूत मिटाए

Ranchi :   चर्चित कोयला कारोबारी एलबी सिंह ने अपने डिजिटल डिवाइस का डाटा डिलीट कर अपनी व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े सारे सबूते मिटा दिए हैं. डेटा डिलीट करने का काम उसने ईडी की टीम को घर से बाहर रोके रखने के दौरान किया.

 

धनबाद में जारी ईडी की छापेमारी के दौरान एलबी सिंह सहित अन्य के ठिकानों के नकद राशि मिली है. फिलहाल इसकी गिनती की जा रही है. इसलिए छापेमारी के दौरान मिली नकद राशि की विस्तृत जानकारी फिलहाल उपलब्ध नहीं है.

 

ईडी की टीम पहुंची तो एसबी सिंह ने कुत्ता खोल दिया

उल्लेखनीय है कि ईडी ने एलबी सिंह सहित धनबाद के अन्य कोयला व्यापारियों के ठिकानों पर सुबह छह बजे के करीब छापेमारी शुरू की. लेकिन ईडी को एलबी सिंह के घर में घुसने में दो घंटे का समय लग गया. ईडी के अधिकारियों की टीम सुबह करीब छह बजे ”देव विला” पहुंची. इसके बाद एलबी सिंह को दरवाजा खोलने का निर्देश दिया.

 

लेकिन उसने दरवाजा खोलने के बदले अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया. इससे कुत्ते घर के मुख्य दरवाजे के पास पहुंच गये. कुत्तों की वजह से ईडी के अधिकारी एलबी सिंह के घर में घुस नहीं पा रहे थे.  इस स्थिति का फायदा उठाकर एलबी सिंह ने अपनी व्यापारिक गतिविधियों से जुड़े सबूतों को नष्ट करना शुरू किया.

 

डाटा डिलीट करने के बाद दरवाजा खोला 

इस दौरान उसने अपने डिजिटल डिवाइस से सारे डाटा डिलीट कर दिए. एलबी सिंह ने सुबह आठ बजे के बाद घर का दरवाजा खोला. इसके बाद ईडी अधिकारियों का दल घर के अंदर प्रवेश कर पाया और छापेमारी की कार्रवाई शुरू की.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp