Ranchi : क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री आज से शुरू हो गई है. वहीं ऑफलाइन क्रिकेट 25 नवंबर से मिलेगा. आप जल्द से जल्द टिकट खरीद कर अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं.
ऑनलाइन और काउंटर बिक्री की पूरी जानकारी
ऑनलाइन बिक्री
दिन : आज 21 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू
समय : सुबह 11 बजे से
प्लेटफॉर्म : ticketgenie.in वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे.
ऑफलाइन (काउंटर) बिक्री
दिन : 25 नवंबर से शुरू होगी
स्थान : जेएससीए स्टेडियम के काउंटर पर
समय : सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक (कुल 6 काउंटर बनाए गए हैं, जिसमें एक काउंटर महिलाओं के लिए आरक्षित होगा)
टिकट की दरें (सीट के अनुसार)
मैच के टिकटों की कीमत 1,200 से शुरू होकर 12,000 तक रखी गई है. सीटों को विंग और टियर के अनुसार वर्गीकृत किया गया है. विंग A में लोअर टियर के लिए 1,600 और अपर टियर के लिए 1,300 शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं, विंग C की दरें भी सामान रखी गई हैं, जहां लोअर टियर 1,600 और अपर टियर 1,300 में उपलब्ध है.
अधिक प्रीमियम सेक्शन की बात करें तो विंग B में लोअर टियर की कीमत 2,200 और अपर टियर की कीमत 1,700 है. इसी तरह, विंग D में दर्शक को लोअर टियर के लिए 2,000 और अपर टियर के लिए 1,900 खर्च करने होंगे.
वीआईपी अनुभव चाहने वालों के लिए अमिताभ चौधरी पवेलियन में प्रीमियम टैरेस सीट 2,400 में उपलब्ध है. प्रबंधन ने यह स्पष्ट किया है कि सुरक्षा और रिकॉर्ड कारणों से नवजात बच्चे के लिए भी स्टेडियम में प्रवेश के लिए एक वैध टिकट खरीदना अनिवार्य होगा.
टिकटों की कीमतें
विंग A (निचला) : 1,600
विंग B (ऊपरी) : 1,300
विंग C (ऊपरी) : 2,200
विंग D (निचला) : 2,000
स्पाइस बॉक्स : 1,900
ईस्ट/वेस्ट हिल (ओपन एरिया) : 1,200
अमिताभ चौधरी पवेलियन (प्रीमियम टैरेस) : 2,400
प्रेसिडेंट्स एनक्लोजर : 12,000 (आतिथ्य सहित)
हॉस्पिटैलिटी बॉक्स : 7,000 (आतिथ्य सहित)
कॉर्पोरेट बॉक्स : 6,000 (आतिथ्य सहित)
कॉर्पोरेट लाउंज : 10,000 (आतिथ्य सहित)
एमएस धोनी पवेलियन (लक्ज़री सीट) : 7,500
डोनर्स एनक्लोजर : 1,600
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment