Search

बाबूलाल ने GST बचत उत्सव मनाया, पदयात्रा कर स्वदेशी वस्तु अपनाने की अपील की

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को गिरिडीह में जीएसटी बचत उत्सव मनाया. इसके तहत उन्होंने पदयात्रा भी निकाली. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर गिरिडीह में जनता-जनार्दन से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील की.

 

स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से देश की अर्थव्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ-साथ उद्यमिता और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि पीएम ने नवरात्रि के पावन अवसर पर नारी शक्ति को एक बड़ी सौगात दी है. 

 

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 25 लाख नए एलपीजी कनेक्शन मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. कांग्रेस शासनकाल में एलपीजी गरीब परिवारों की पहुंच से बाहर थी.

 

महिलाएं धुएं से भरे चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर थीं, जिससे उन्हें गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता था. पीएम ने उज्ज्वला योजना के माध्यम से अब तक 10 करोड़ से अधिक परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन देकर उनके जीवन स्तर में सुधार किया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp