Ranchi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कमलेश कुमार सिंह से जुड़े जमीन घोटाले में रांची और दिल्ली के कुल नौ ठिकानों पर छापा मारा है. छापेमारी के दौरान समाचार लिखे जाने तक विभिन्न ठिकानों से कुल 25 लाख रुपये नकद जब्त किये गये हैं. इसके अलावा बैंक खाता, जमीन की खरीद बिक्री से संबंधित दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी जब्त किये गये हैं. इससे पहले कमलेश कुमार सिंह सहित अन्य के खिलाफ ईडी आरोप पत्र (Prosecution Sanction) दायर कर चुका है.
ईडी ने जांच के दौरान जमीन कारोबारियों द्वारा कांके अंचल के अधिकारियों के साथ साजिश रच कर जमीन के दस्तावेज में हेराफेरी करने के दूसरा चरण में 23 अक्तूबर को कुल नौ ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी के दायरे में शामिल किये गये ठिकानों में से छह ठिकाने रांची और तीन ठिकाने दिल्ली में हैं. ईडी ने छापामारी के दायरे में कांके रिसॉर्ट के बीके सिंह, दुर्गा डेवलपर्स और बीके सिंह से जुड़े लोगों के ठिकानों को शामिल किया है.
कांके में सरकारी अधिकारियों से मिलकर जमीन की हेराफेरी के मामले की प्रारंभिक जांच के दौरान ही कांके रिसॉर्ट के बीके सिंह को जमीन के इस कारोबार के गिरोह के सरगना के रूप में चिह्नित किया गया था. जबकि जमीन कारोबार में आरोपित कमलेश कुमार सिंह व अन्य को बीके सिंह के सहयोगी के रूप में चिह्नित किया गया था. मामले में पहले से आरोपित कमलेश कुमार सिंह के घर पर छापामारी के दौरान एक करोड़ रुपये नकद और रायफल की गोलियां जब्त की गयी थी.
ईडी ने मंगलवार को छापेमारी के दौरान दुर्गा डेवलपर को भी शामिल किया है. इसका व्यापारिक संबंध बीके सिंह और कमलेश से हैं. दुर्गा डेवलपर्स का गठन दिसंबर 1997 में किया गया था. उस समय कंपनी का शेयर कैपिटल 50 लाख रुपये था. इस कंपनी के प्रबंध निदेशक(MD) अनिल कुमार झा हैं. कंपनी में उनके पारिवारिक सदस्य निदेशक के रूप में कार्यरत हैं. निदेशकों की सूची में दुर्गा झा, निलय झा और सुनील झा का नाम शामिल है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment