Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार से अपील की है कि वे स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए गंभीर प्रयास करें. उन्होंने कहा कि दवाइयां और स्वास्थ्य सुविधाएं ऐसी मूलभूत आवश्यकताएं हैं जिनका समय पर मिलना बेहद जरूरी है.
अबुआ दवाखाना: एक अच्छा कदम
मरांडी ने कहा कि झारखंड सरकार का अबुआ दवाखाना खोलने का प्रस्ताव, यदि मूर्तरूप में उन ग्रामीण इलाकों और मरीजों तक दवाइयां पहुंचा सकता है जहां दवा और इलाज के अभाव में लोगों की जान चली जाती है, तो यह झारखंड के हित में एक अच्छा कदम होगा.
चतरा के 67 मरीजों की जिंदगी अधर में
मरांडी ने कहा कि चतरा के 67 मरीजों की जिंदगी मुख्यमंत्री बीमारी सहायता निधि का खजाना खाली होने के कारण अधर में लटक रही है. मद में राशि नहीं होने के कारण गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीज इलाज नहीं करवा पा रहे हैं. असहाय महसूस कर रहे उनके परिजन प्रतिदिन सिविल सर्जन कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते थक चुके हैं.
पांच लाख रुपए की राशि बहुत बड़ी रकम
मरांडी ने कहा कि पांच लाख रुपए बहुत बड़ी रकम होती है और इससे किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति की जान बच सकती है, परंतु समय पर यह राशि ना मिले तो इसकी कीमत कुछ भी नहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे इस मामले में तुरंत कार्रवाई करें और मरीजों को समय पर इलाज मुहैया कराएं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.




Leave a Comment