Search

बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी समुदाय के साथ किया छलः कांग्रेस

Ranchi: झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पर आदिवासी समुदाय के साथ छल का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी आदिवासियों की हितैषी बनने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उनका यह प्रयास केवल राजनीतिक मंसूबों को पूरा करने के लिए है.

सीएम ने डंके की चोट पर किया फ्लाइओवर का उद्घाटन


सोनाल शांति ने कहा कि सिरम टोली स्थित बाबा कार्तिक उराँव फ्लाइओवर का उद्घाटन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा डंके की चोट पर किया गया है, न कि गुप्त तरीके से. उन्होंने कहा कि गुपचुप तरीके से कार्य करना भाजपा के सिद्धांतों में शामिल है, जैसा कि इन्होंने सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन का प्रस्ताव राज भवन को भेजकर किया था.


आदिवासी समुदाय की भावनाएं


सोनाल शांति ने कहा कि आदिवासी समुदाय बाबा कार्तिक उराँव फ्लाइओवर से ठगा महसूस नहीं कर रहा है, बल्कि आदिवासियों को भड़का कर रोटी सेकने वालों की राजनीतिक मंसूबे पर चोट पहुंची है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार आदिवासी समुदाय की भावनाओं को समझती है. उनकी भावनाओं को समझ कर ही हमने राष्ट्रीय स्तर पर सरना धर्म कोड लागू करने की लड़ाई छेड़ रखी है.


भाजपा की आदिवासी विरोधी नीतियां


सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा की आदिवासी विरोधी नीतियों के कारण ही आज आदिवासी समुदाय भाजपा से दूर हो गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में आदिवासियों पर अत्याचार हुए हैं और उनकी जमीनें छीनी गई हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार आदिवासी समुदाय सहित समाज के सभी वर्गों के लिए नीतियां बना रही है और सामाजिक समरसता का भाव झारखंड में बढ़ रहा है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp