Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने दिव्यांग पेंशन पर सवाल खड़े किए हैं. कहा है कि गोड्डा निवासी अमित मंडल दिव्यांग हैं. चलने-फिरने में पूरी तरह असमर्थ हैं.
अपने लिए ट्राईसाइकिल या इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर की आस में पिछले एक महीने के दौरान तीन बार प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा चुका है. हर बार उन्हें अधिकारी की अनुपस्थिति का बहाना बनाकर वापस लौटा दिया जा रहा है.
इतना ही नहीं, अमित की दिव्यांग पेंशन भी पिछले छह महीनों से बंद है. परिवार द्वारा कई बार अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद पेंशन का भुगतान नहीं किया जा रहा है.
जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रही सहायता
यह स्थिति राज्य सरकार के संवेदनहीनता की पराकाष्ठा को दर्शाती है. जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिए सरकार आपके द्वार जैसे कार्यक्रम तो चलाए जाते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि जरूरतमंदों को दफ्तरों के चक्कर काटने के बावजूद कोई सहायता नहीं मिल पाती.
डीसी गोड्डा से इस मामले में संज्ञान लेने को कहा है. कहा है कि अमित को शीघ्र बैटरी ट्राईसाइकिल/इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर उपलब्ध कराई जाए, उनकी लंबित पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए. लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment