- झारखंड में गिरती कानून-व्यवस्था पर बाबूलाल का हमला
- सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
- जनता में भय व आक्रोश का है माहौल
- दोषियों की अविलंब गिरफ्तार की मांग
Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर राज्य में गिरती कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में महिला की नृशंस हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बेकाबू हो चुके हैं. विशेषकर जमशेदपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.बाबूलाल ने आगे लिखा कि अपराधियों के सामने पुलिस-प्रशासन पूरी तरह असहाय और प्रभावहीन नजर आ रहे हैं. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के बजाय झामुमो-कांग्रेस गठबंधन सरकार अपराधियों को संरक्षण देने में व्यस्त है. जनता में भय और आक्रोश का माहौल है. झारखंड पुलिस दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें.