Search

IAS विनय चौबे की बेल पर बोले बाबूलाल, चार्जशीट नहीं कर जमानत का मार्ग प्रशस्त किया

Ranchi :  नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने शराब घोटाला मामले में आईएएस अधिकारी विनय चौबे को जमानत मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में राज्य सरकार की कार्रवाई शुरू से शक के घेरे में है.

 

एसीबी ने करीब 1000 करोड़ के शराब घोटाले में हेमंत सोरेन के पूर्व सचिव के खिलाफ जानबूझकर 90 दिनों के भीतर चार्जशीट दाखिल नहीं की, जिससे उनकी जमानत का रास्ता आसान हो गया. 

ईडी की जांच प्रभावित व सबूतों मिटाने के लिए सरकार ने रचा गिरफ्तारी का षड्यंत्र

बाबूलाल ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार ने अपने ही पूर्व सचिव की गिरफ्तारी का षड्यंत्र इसलिए रचा था, ताकि ईडी की जांच प्रभावित हो सके और सबूतों को मिटाया जा सके. उन्होंने ईडी से आग्रह किया कि जनता के हजारों करोड़ की लूट में शामिल इन भ्रष्टाचारियों पर कठोर और विधिसम्मत कार्रवाई करें.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp