Search

पलामू : लेवी वसूलने की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार

दो पिस्टल और 50 गोली बरामद 

Palamu : पलामू पुलिस ने सोमवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर चार अपराधियों को सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा अकराही आहर स्थित नेशनल हाईवे के पास से गिरफ्तार किया है. इस बाबत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए पलामू एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी की लेवी मांगने के उद्देश्य से तीन चार अपराधी हथियार के साथ फायरिंग करने की फिराक में है.

Uploaded Image

 

सूचना के आधार पर पलामू एसपी रीष्मा रमेशन को सूचित कर पलामू सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद विशेष टीम गठित कर जब उक्त स्थल पर पहुंचे तो इन चारों को दो मोटरसाइकिल पर संदेहास्पद स्थिति में पकड़ा गया. पुलिस ने जब चारों की तलाशी ली तो उनके पास से दो पिस्टल 50 राउंड जिंदा गोली और मोटरसाइकिल समेत 22 हजार नगद बरामद किए गए. एएसपी ने जानकारी दी कि चारों अपराधी गैंगस्टर राहुल सिंह के गैंग से जुड़े हैं.

 

इन चारों में तीन का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है. जो पैसा लेकर मुख्यतः लेवी वसूलने का कार्य करते हैं. गिरफ्तार अपराधियों में शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर तेली पट्टी चौक का रहने वाला शहजाद आलम, कुम्हार टोली का रहने वाला साहिल कुमार, एचपी गैस गोदाम के पास अंबेडकर नगर के रहने वाले रोहित कुमार तथा शाहपुर कुरैशी मोहल्ला के फरहान कुरैशी शामिल हैं. छापेमारी दल में शहर अंचल पुलिस निरीक्षक सुरेश राम, सदर थाना प्रभारी लाल जी चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत अन्य पुलिस के पदाधिकारी एवं जवान शामिल थे।.

 

राहुल सिंह गैंग के लिए वसूलते थे लेवी, एक बरामद पिस्तौल ऑस्ट्रिया का बना

 

एएसपी राकेश सिंह ने बताया कि इनके पास से बरामद एक विदेशी पिस्टल ऑस्ट्रिया का बना हुआ है जिसकी अवैध रूप में 4 से 5 लाख रुपए तक कीमत होती है. यह हथियार पुलिस के पास भी उपलब्ध नहीं है. उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जानकारी जुटाई जाएगी कि यह अपराधी ऐसे हथियार कहां से लाते हैं. 

 

बीते 4 जुलाई को ग्राम सिंगरा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में गोली मारकर मजदूर को घायल करने में शहजाद आलम एवं साहिल कुमार के द्वारा इसे अंजाम दिया गया. एक मोटरसाईकिल से गैंगेस्टर राहुल सिंह के आदेश पर उनके गुर्गे द्वारा उपलब्ध कराये गये हथियार से शहजाद आलम द्वारा गोली मार घटना का अंजाम दिया गया था. तथा अन्य जगहों पर भी इनलोगों के द्वारा घटना का अंजाम देने का कोशिश कर रहे थे परंतु उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. पुलिस ने सिंगरा गोली कांड में प्रयोग किया गया हथियार एवं बाईक भी बरामद किया गया है.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp