Search

बाबूलाल का CM को पत्र, धान खरीद में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग

Ranchi : नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के जरिए गुमला जिले में धान खरीद में हुई अनियमितता की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषी पदाधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की है. 

क्या लिखा है पत्र में 

पत्र में कहा है कि पिछले वर्ष गुमला में धान खरीद में भारी अनियमितता हुई. जिला आपूर्ति पदाधिकारी, लैम्पस सचिव और कंप्यूटर ऑपरेटर सोनू कुमार वर्मा की मिलीभगत से बिचौलियों को लाभ पहुंचाया गया.

 

वास्तविक किसानों को लाभ नहीं मिला, प्रति क्विंटल 600-700 रुपए का गबन हुआ. जांच कमेटी ने दोषियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ.

 

क्या है बाबूलाल की मांग

दोषी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया जाए. पूरे राज्य में धान खरीद में पारदर्शिता के लिए निगरानी की जाए. वास्तविक किसानों को लाभ मिले, बिचौलियों की भूमिका खत्म हो.

 

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ऐसा प्रतीत होता है कि इतनी बड़ी साजिश शीर्षस्थ पदाधिकारी या सरकार के नेतृत्व के बिना संभव नहीं. पूरे प्रदेश में ऐसा ही घोटाला हो रहा है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp