Search

धनबाद में पिछड़ा वर्ग आयोग ने योजनाओं और सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की

Dhanbad : पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोग के सदस्य नरेश वर्मा एवं लक्ष्मण यादव की उपस्थिति में मंगलवार को सर्किट हाउस में जिले में पिछड़ा वर्ग से जुड़े विभिन्न मामलों की समीक्षा की गई.

 

समीक्षा बैठक के उपरांत आयोग के अध्यक्ष यादव ने कहा कि टीम का उद्देश्य जिले में पिछड़े वर्गों की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनीतिक स्थिति का गहन अध्ययन करना है. इसके लिए आयोग की टीम धनबाद पहुंची है. बैठक के दौरान आयोग ने जिले में कराए गए डोर-टू-डोर सर्वे, विभिन्न विभागों में आउटसोर्सिंग के माध्यम से हुई नियुक्तियों में आरक्षण के अनुपालन, पिछड़ा वर्ग के नागरिकों के जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्रों से जुड़े लंबित आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की.

 

साथ ही प्राकृतिक आपदा में मृत व्यक्तियों को मिलने वाले मुआवजे में पिछड़े वर्ग के लाभ, नॉन क्रीमी लेयर (एनसीएल) प्रमाण पत्रों के लंबित मामलों, निजी विद्यालयों में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत पिछड़े वर्ग के बच्चों के नामांकन की स्थिति, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में पिछड़ा वर्ग के लाभुकों की संख्या तथा मत्स्य विभाग की योजनाओं में लाभान्वित व्यक्तियों सहित कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई. 

 

इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार बाउरी, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी नियाज अहमद, जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं अन्य विभागीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp