Latehar : बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से मंगलवार को समाहरणालय परिसर से उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया गया. जागरूकता रथ जिले के सभी प्रखंडों के पंचायत क्षेत्रों में घूम-घूम कर कृषक मित्रों एवं किसानों को फसल बीमा कराने हेतु जागरूक करने का कार्य करेगी.
जिले के किसान एक रुपये टोकन मनी जमा करके बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं. इसके लिए 31 जुलाई 2025 तक इच्छुक किसान अपना पंजीकरण नजदीकी प्रज्ञा केंद्र व स्वयं भी करा सकते हैं. बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ मौसम वर्ष 2025 के लिए मक्का एवं धान को अधिसूचित किया गया है. किसानों को मक्का फसल की क्षतिपूर्ति राशि के रुप में प्रति हेक्टेयर 59,934.10 रुपये एवं धान के लिए 75,631.13 रुपये प्रति हेक्टेयर मिलेंगे.
किसानों को फसल बीमा के लिए अलग से कोई प्रीमियम नहीं देना होगा. फसल बीमा के लिए किसान को आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति, भूमि स्वामित्व संबंधित प्रपत्र, बुआई प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर देना होगा. योजना की अधिक जानकारी के लिए प्रखंड कृषि पदाधिकारी या सहकारिता पदाधिकारी या हेल्पलाइन नंबर 14447 पर संपर्क कर सकते हैं.
मौके पर अपर समाहर्ता रामा रविदास, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला क़ृषि पदाधिकारी अमृतेश सिंह, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दीपक कुमार महतो आदि मौजूद थे.
                
                                        

                                        
Leave a Comment