घर का एकलौता कमाऊ सदस्य था
Latehar : जिले में मंगलवार को वज्रपात में एक युवक की मौत हो गयी. वह अविवाहित था और घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से गांव में मातम पसर गया है और घर वालों का रो-रो कर हाल बुरा है. घटना जिले के बालुमाथ थाना क्षेत्र के शेरेगड़ा गांव की है.
यहां खेत में काम कर रहे 24 वर्षीय युवक उपेंद्र उरांव की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. लोगों ने जैसा बताया कि वह स्व जागेश्वर उरांव का पुत्र था.
खेती-बाड़ी से अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. वह मंगलवार की दोपहर में रोज की तरह काम कर रहा था, इसी दौरान तेज गर्जना के साथ वज्रपात हुई और वह उसकी चपेट में आ गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीण तत्काल उसकी सहायता के लिए दौड़े और उसे गंभीर हालत में बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.
जहां डॉ सुरेंद्र कुमार ने उसे जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया. बालूमाथ थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेज दिया.
Leave a Comment