Search

चाईबासा : स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने की बैठक

Shambhu Kumar

Chaibasa : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम जिला के चाईबासा स्थित जिला प्लस टू विद्यालय सभागार में बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डीसी चन्दन कुमार व एसपी राकेश रंजन ने करते हुए अधिकारियों से तैयारी संबंधित जानकारी लेते हुए कई दिशा निर्देश दिए.

 

बैठक में बताया गया कि जिला अंतर्गत आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम का आयोजन चाईबासा के पुलिस लाइन केंद्र में होगा. जहां सुबह 9 बजकर 5 मिनट पर झंडातोलन किया जाएगा. इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय, जिला समाहरणालय सहित जिले के समस्त कार्यालय, सदर अनुमंडल कार्यालय, जिला परिषद कार्यालय एवं रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में झंडोत्तोलन किया जाएगा.

 

वहीं इस अवसर पर जिले में मौजूद सभी शहीद स्मारकों और महापुरुषों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसे लेकर महापुरुषों के प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने को कहा गया. बताया गया कि चाईबासा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर देश प्रेम आधारित गीत का प्रसारण, विद्यालयों में स्वतंत्रता दिवस आधारित विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन होगा. साथ ही सभी विद्यालयों व कॉलेजों से प्रभातफेरी निकाली जाएगी.

 

वहीं सभी पंचायत मुख्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में ध्वजारोहण करने संबंधित निर्देश दिए गए. इस मौके पर उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा, परियोजना निदेशक- आईटीडीए जयदीप तिग्गा, अपर पुलिस अधीक्षक अभियान पारस राणा, अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी पोड़ाहाट-चक्रधरपुर श्रुति राजलक्ष्मी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संदीप अनुराग टोपनो, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र छोटन उरांव, सहायक समाहर्ता सिद्धार्थ कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp