Bihar : बगहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबरी महुअवा गांव में मोबाइल चोरी के शक में ग्रामीणों ने एक व्यक्ति को बांधकर बेरहमी से पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
घटना बगहा पुलिस जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के रायबरी महुअवा डीह टोला बाजार की है. जानकारी के अनुसार, झारमुहवी गांव निवासी गुड्डू मियां और महुअवा गांव निवासी पप्पू मियां का मोबाइल अचानक गायब हो गया. जब मोबाइल पर कॉल किया गया, तो गौनाहा थाना क्षेत्र के औरार पिपरा गांव निवासी एक व्यक्ति की जेब में रिंगटोन बज उठी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया, उसके हाथ बांधे और उसकी जमकर पिटाई कर दी.
सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बंधक बनाए गए व्यक्ति को छुड़ाकर हिरासत में लिया. उसे चौतरवा थाने लाया गया.चौतरवा थाना प्रभारी ज्योतिपुंज ने बताया कि शिकायतकर्ताओं ने लिखित बयान में कहा है कि गलतफहमी के कारण उक्त व्यक्ति को चोर समझा गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को परिजनों के साथ सुरक्षित छोड़ दिया.