Himangshu Karan
Baharagoda: प्रखंड क्षेत्र की साकरा पंचायत अंतर्गत गम्हारिया गांव में बुधवार देर शाम को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से एक विशाल अजगर सांप को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया. सांप की लंबाई लगभग 6 से 7 फीट बताई जा रही है.
KB हाई स्कूल के पास ग्रामीणों ने देखा था सांप
मिली जानकारी के अनुसार गम्हारिया गांव में KB हाई स्कूल गम्हारिया के पास बुधवार देर रात सड़क किनारे से एक विशाल अजगर सांप को गुजरते हुए देखा गया. अजगर को देखकर ग्रामीणों में कौतूहल हुआ और थोड़ी घबराहट फैल गई. जिसपर तत्काल, ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की एक टीम देर शाम मौके पर पहुंची.
अजगर को जंगल में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ा
टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से सांप को पकड़ने का ऑपरेशन शुरू किया. वन विभाग की टीम ने अजगर को पूरी सावधानी के साथ रेस्क्यू किया. रेस्क्यू के बाद, अजगर को कोई नुकसान न हो यह सुनिश्चित करते हुए जंगल में ले जाकर सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया. वन विभाग के इस त्वरित और सफल कार्य की ग्रामीणों ने सराहना की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment