Himangshu Karan
Baharagoda: प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव में सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटि द्वारा आयोजित दो दिवसीय मां मनसा पूजा का शानदार शुभारंभ किया गया. जिससे पूरे गांव में उत्सव का माहौल है. गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. साथ ही उस्तादों ने अपने गले में जीवित सांप लेकर हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया.
पुजारी ने विधि-विधान से कराई मां मनसा की आराधना
कलश स्थापना के पश्चात पुजारी सौरभ मिश्रा ने पारंपरिक विधि-विधान से मां मनसा की आराधना कराई. व्रतधारी श्रद्धालुओं ने पूजा में शामिल होकर परिवार व समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की. इस अवसर पर पूजा को सफल बनाने के लिए लक्मी देहुरी, प्रबोध पाईकिरा, रंजीत देहुरी, मनसा घड़ाई, अमरदीप पाल समेत कई गणमान्य लोग जुटे हुए हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें


Leave a Comment