Search

Exclusive : राम टहल चौरसिया कंस्ट्रक्शन ने फर्जी प्रमाण पत्र देकर 28.13 करोड़ का टेंडर हासिल किया

Exclusive news lagatar

Ranchi : रामटहल चौरसिया कंस्ट्रक्शन ने टेंडर पाने के लिए फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का इस्तेमाल किया है. कंपनी ने फर्जीवाड़ा करके 28.13 करोड़ की लागत को दो टेंडर हासिल किया. तीसरे टेंडर में लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) जारी किया जा चुका है. लेकिन जांच में प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद एकरारनामा पर पाबंदी लगा दी गयी है. चौथे टेंडर का अभी निपटारा नहीं हुआ है. जांच रिपोर्ट मे एक अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने के बाद मुख्य अभियंता से इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है.

 

जानकारी के मुताबिक ग्रामीण कार्य प्रमंडल (REO जमशेदुपर) के कार्यपालक अभियंता को एक शिकायती पत्र मिली थी. इसमें रामटहल चौरसिया कंस्ट्रक्शन पर तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राजेश रजक के साथ साजिश रच कर फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र के सहारे टेंडर हासिल करने का आरोप लगाया गया था. साथ ही जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया था. 

 

इस शिकायती पत्र की प्रारंभिक जांच के दौरान पाया गया कि रामटहल चौरसिया कंस्ट्रक्शन ने टेंडर की शर्तों को पूरा करने के लिए तीन अनुभव प्रमाण पत्र जमा किया था. इसमें पथ प्रमंडल दुमका में 7.90 करोड़ के काम के अलावा देवघर ग्रामीण कार्य प्रमंडल में 2.29 करोड़ और गिरिडीह ग्रामीण कार्य प्रमंडल मे 4.59 करोड़ का काम करने का अनुभव प्रमाण पत्र शामिल था. इस कंपनी ने इन्हीं प्रमाण पत्रों के आधार पर 28.13 करोड़ रुपये की लागत का दो टेंडर पाने में कामयाबी हासिल की थी. इसमें 14.10 करोड़ का पैकेज नंबर JH-M-JSR-13/2023-24 और JH-M-JSR-15/2023-24 शामिल है.

 

 

जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता ने कंपनी के खिलाफ मिली शिकायत के आलोक में सभी अनुभव प्रमाण पत्रों को उन प्रमंडलों में भेजा जिन प्रमंडलों के कार्यपालक अभियंताओं के हस्ताक्षर से इसे जारी किया गया था. कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर के अनुरोध पर पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता ने अनुभव प्रमाण पत्र (सीरियल नंबर 01- लेटर नंबर 696, दिनांक 11-3-2024) की जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजी. जांच रिपोर्ट में राम टहल चौरसिया कंस्ट्रक्शन द्वारा जमा कराये गये इस अनुभव प्रमाण पत्र को फर्जी बताया गया. 

 

पथ प्रमंडल दुमका के कार्यपालक अभियंता के पत्र में यह कहा गया है कि इस अनुभव प्रमाण पत्र को पथ प्रमंडल दुमका से जारी नहीं किया गया है. इस पत्र को कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार सिंह के हस्ताक्षर से 11-3-2024 को जारी दिखाया गया है. जबकि हरेंद्र सिंह 31-10-2023 को सेवानिवृत हो चुके है. देवघर और गिरिडीह ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंताओं ने अपने अपने प्रमंडलों से जारी किये गये अनुभव प्रमाण पत्रों के सही होने की सूचना जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता को दी.

 

राम टहल कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा टेंडर पाने के लिए जमा कराये गये अनुभव प्रमाण पत्रों की जांच के बाद जमशेदपुर के कार्यपालक अभियंता ने मुख्यालय को अपनी रिपोर्ट भेजी. इसमें यह कहा गया कि कंपनी ने 28.13 करोड़ की लागत का दो टेंडर हासिल किया है. तत्कालीन कार्यपालक अभियंता राजेश रजक द्वारा एकरारनामा करने के बाद काम कराया जा रहा है. 10.88 करोड़ की लागत से संबंधित पैकेज (RWD/EE/JSR/STPKG/01/2023-24) के टेंडर की प्रक्रिया अभी चल रही है. 144.47 करोड़ की लागत से संबंधित पैकेज (WD/EE/STPKG/05/2024-25) में LOA जारी कर दिय गया है. लेकिन एकरारनामे पर पाबंदी लगा दी गयी है.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp