Search

बहरागोड़ाः बरसोल थाना के नए थाना प्रभारी बने अभिषेक कुमार

Himangshu karan

Baharagora: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाने के नए थाना प्रभारी के रूप में अभिषेक कुमार ने कार्यभार संभाल लिया है. उन्होंने निवर्तमान थाना प्रभारी चंदन कुमार से विधिवत प्रभार ग्रहण किया.

 

वहीं, प्रभार ग्रहण करने के पश्चात नए थाना प्रभारी ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने यह भी कहा कि वे सभी लोगों और जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर क्षेत्र में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में काम करेंगे.

 

स्थानीय लोगों ने अभिषेक कुमार का स्वागत किया और आशा व्यक्त की कि वे क्षेत्र में अमन-चैन बनाए रखने के लिए जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ बेहतर तालमेल स्थापित करेंगे. नए थाना प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त किया कि शांति व्यवस्था कायम करने में जब भी उनकी जरूरत होगी, वे इसके लिए आगे रहेंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp