Himangshu karan
Baharagora : बहरागोड़ा में NH 49 पर दारिशोल के पास तेज रफ्तार मारुति वैन ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान चाकुलिया निवासी भरत पात्र के रूप में हुई है.
हादसा उस वक्त हुआ जब भरत पात्र पश्चिम बंगाल के चिंचडा में अपने रिश्तेदार के घर से वापस अपने घर लौट रहा था. फॉरेस्ट बीट के पास पीछे से आ रही मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि भरत पात्र बुरी तरह से जख्मी हो गए.
सूचना मिलते ही बरसोल पुलिस थाने की हाइवे पेट्रोलिंग टीम तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल व्यक्ति को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त मारुति वैन व बाइक को जब्त कर थाना ले आई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment