Search

चांडिलः कपाली में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, देसी कट्टा के साथ एक गिरफ्तार

जानकारी देते एसपी मुकेश लुणायत.

Dilip Kumar


Chandil : चांडिल के कपाली ओपी क्षेत्र के रिहायशी इलाके में पुलिस ने नकली अंग्रेजी शराब की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. सरायकेला-खरसावां के एसपी मुकेश लुणायत को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर अड्डे से भारी मात्रा में नकली अंग्रेजी शराब, तीन वाहन जब्त किया. साथ ही देसी कट्टा न 5 जिंदा गोली के साथ धंधे में लिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.


चांडिल एसडीपीओ के निर्देशन में कपाली ओपी पुलिस ने तमुलिया स्थित आस्था वैली में छापेमारी कर आजादनगर थाना के जवाहर नगर, रोड़ नंबर 14 निवासी अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप को नकली अंग्रेजी शराब का परिवहन करते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्कार्पियो कार संख्या जेएच 05डीएफ 8055 पर 6 कार्टून में लोड 72 बोतल नकली अंग्रेजी शराब, स्विफ्ट कार पर चार कार्टून में लोड 48 बोतल शराब और टाटा इंडिगो कार संख्या जेएच 05बीयू 2775 पर सात कार्टून में लोड़ 153 बोतल शराब जब्त की.

नकली शराब बनाने की सामग्री जब्त


गिरफ्तार अजय गोप उर्फ कन्हैया गोप की निशानदेही पर पुलिस ने आस्था वैली, B/26 में किराये के डुप्लेक्स में चल रही अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए डुप्लेक्स के अंदर 9 कार्टून में पैक कर बिक्री के लिए रखी 312 बोतल शराब व जार में रखी 60 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने कुल 585 बोतल (267.63 लीटर) नकली अंग्रेजी शराब जब्त की है. साथ ही नकली शराब निर्माण में इस्तेमाल होने वाले स्प्रीट,  झारखंड सरकार का मोनोग्राम, विभिन्न ब्रांड के लेबल, स्टीकर, कांच व प्लास्टिक की बोतलें, ढक्कन व अन्य सामग्री बरामद की है.


कमरे से देसी कट्टा ब गोली बरामद


डुप्लेक्स की तलाशी लेने पर गिरफ्तार अजय गोप के कमरे में पलंग के सिरहाने रखा देसी कट्टा व 5 जिंदा गोली जब्त किया. अजय गोप ने पुलिस को बताया कि दुर्गा पूजा पर शराब की भारी मांग को देखते हुए वह यहां अपने सहयोगियों के साथ मिलकर नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर उसे सरायकेला-खरसावां व जमशेदपुर के विभिन्न होटलों, ढाबों व दुकानों में बिक्री करने की योजना थी. पुलिस ने कपाली ओपी में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है. धंधे में लिप्त अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.  

Uploaded Image
 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp