Search

लातेहारः ग्रामीणों ने साइबर अपराधी को पकड़ा, पोल में बांध कर पीटा

Latehar : लातेहार में साइबर ठगी के आरोपी को पकड़कर उसे पोल से बांध कर पीटने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव की है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाना ले आई. थाना प्रभारी रमाकांत गुप्तार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पकड़े गये युवक ने स्वीाकार किया कि वह साइबर अपराधी है और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रज्ञा केंद्र में आने वाले पैसों की निकासी करता है.


बताया गया कि शुक्रवार को कुलगड़ा गांव स्थित ऋतिक उर्फ बिक्की के प्रज्ञा केंद्र में तीन युवक पहुंचे. उन्होंंने केंद्र संचालक से 50 हजार रुपये निकासी की बात कही. बिक्की ने कहा कि अभी उसके पास मात्र 30 हजार रुपये हैं. उस पर युवकों ने 30 हजार की ही निकासी करने की बात कही. इसके बाद बिक्कीग ने निकासी की प्रकिया शुरू की. तभी उसे उन तीनों की बातचीत व गतिविधियों पर संदेह हुआ.  उसने उन युवकों से आधार कार्ड मांगा. आधार कार्ड मांगने पर तीनों युवक वहां से फरार हो गये.


ग्रामीणों ने उनमें से एक को पकड़ लिया. उसके पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान ओडि़शा के पुरबकोटे, जाजापुर निवासी उप रमेश के पुत्र उल शीबा (34) के रूप में की गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर बिजली के पोल से बांध दिया और उसकी जमकर धुनाई की. मारपीट के क्रम में उसने स्वी कार किया कि वह एक साइबर अपराधी है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को थाना ले गई.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp