Shambhu Kumar
Chakradharpur : कुड़मी समाज के 20 सितंबर से प्रस्तावित रेल चक्का जाम आंदोलन को लेकर चक्रधरपुर रेल मंडल हाई अलर्ट पर है. मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन परिचालन की वैकल्पिक व्यवस्था की है. आरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त निगरानी में आंदोलन से निपटने की तैयारी की गई है.
सीनियर डीसीएम ने कहा कि कुड़मी समाज की मांग रेलवे से जुड़ी नहीं है, बल्कि राज्य और केंद्र सरकार के अधीन है. ऐसे में ट्रेनों को बाधित कर यात्रियों को परेशान करना उचित नहीं है. रेल चक्का जाम से यात्रियों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, जो अमानवीय होगा.रेल प्रशासन ने झारखंड पुलिस के साथ बैठक कर सुरक्षा योजना तैयार की है. 11 संवेदनशील स्टेशनों बिसरा, भालुलता, जराइकेला, मनोहरपुर, सोनुआ, सिनी, बीरराजपुर, गम्हरिया और कांड्रा सहित अन्य स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment