Search

बहरागोड़ा: CPIM नेता चितरंजन महतो का हृदयाघात से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

Himangshu Karan

Bahragoda : सीपीआईएम के बहरागोड़ा अंचल सचिव चितरंजन महतो का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से आकस्मिक निधन हो गया. उनके निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है.

 

परिजनों के अनुसार, बुधवार सुबह उनके सीने में तेज जलन और बेचैनी महसूस हुई. उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बहरागोड़ा ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही अस्पताल परिसर में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, समर्थकों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का तांता लग गया.

 

चितरंजन महतो उनके सरल और मिलनसार स्वभाव के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन मजदूरों, गरीबों और बुजुर्गों के हक की लड़ाई और उनकी सेवा में समर्पित कर दिया. उनके जाने से विशेषकर मजदूर वर्ग ने अपना एक सच्चा हितैषी खो दिया है.

 

वे अपने पीछे पत्नी और एक पुत्री को छोड़ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव महुलछुई (पुरानापानी पंचायत) में किया गया. उनके आकस्मिक निधन पर क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियों ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp