Ranchi : ईसाई समुदाय ने नया साल का स्वागत मिस्सा बलिदान और प्रभु भोज से शुरू किया. इस दौरान विश्वासियों ने जीईएल चर्च, सीएनआई और रोमन कैथोलिक चर्चों में अलग-अलग समय पर प्रभु यीशु ख्रीस्त का गुनगान किया.
पुरूलिया रोड स्थित संत मारिया महागिरजाघर में तीन बार मिस्सा बलिदान हुआ. जो सुबह 6 बजे से शुरू होकर दोपहर तक चला. इस दौरान पुरोहित आनंद डेविड खलखो, फादर नीलम तिडु, फादर जॉर्ज, फादर प्रफुल टोप्पो, फादर अजीत खेस, फादर रोशन टोप्पो शामिल थे.
वहीं, बहुबाजार स्थित सीएनआई चर्च में पुरोहित जोलजस कुजूर और रेव्ह डेविड ने नव वर्ष का स्वागत मिस्सा से शुरू किया. इस दौरान जे भेंगरा, विकास कुजुर, यूजे सांगा समेत पुरोहित मौजूद थे.
इस दौरान रेव्ह विकास कुजुर ने कहा कि नया साल को उत्साह, उमंग और जोश के साथ के मनाए. 2026 यह वर्ष लोगों में नये उमंग लाकर आया है. इसे खुशहाली और शांति से मनाए. परमेश्वर यीशु ख्रीस्त हमारे जीवन के साथ आशिष लेकर आया है.
नये जीवन में परमेश्वर के संगत से इस संसार और देश को उन्नति मिले. यीशु ख्रीस्त के सामने शांति औ उन्नति के लिए प्रार्थना करें. ताकि सभ्य समाज उन्नति कर सके.
लोग आनंद, कुशल और शांति से अपना जीवन यापन करे. 2026 में युवा अपने करियर के प्रति गंभीर रहे. हताश न हो इसके लिए कड़ी ईमानदारीपूर्वक मेहनत करे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment