Medininagar : पलामू जिले के नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड की हरतुआ पंचायत में साल के पहले दिन गुरुवार को मुखिया अरविंद शुक्ला की ओर से असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल मिलने की सूचना पर पंचायत व आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए, जिससे समारोह में काफी भीड़-भाड़ रही.
समारोह में करीब 60 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुखिया अरविंद शुक्ला ने कहा कि सरकारी कंबल का वितरण किया जा रहा है.पंचायत स्तर पर कुल 120 कंबल का वितरण किया जाना है. उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यकता पड़ने पर वह लोगों को अपने निजी खर्च से भी कंबल उपलब्ध कराएंगे.
कार्यक्रम के दौरान पंचायत के कई गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से जरूरतमंद परिवारों को बड़ी राहत मिलती है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment