Search

बहरागोड़ा: कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों व मजदूरों का प्रदर्शन, सीओ को सौंपा ज्ञापन

Himangshu karan

 
Baharagora : बहरागोड़ा प्रखंड के गोहलामुडा स्थित ग्लोबस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों व मजदूरों ने गुरुवार को धरना-प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन कंपनी के आसपास के गांवों में प्रदूषण और अन्य अनियमितताओं के चलते आम लोगों को हो रही परेशानियों के विरोध में था. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन से कई बार बातचीत करने के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ.

 
उन्होंने कंपनी से निकले दूषित पानी से खराब हुई फसलों का मुआवजा अभिलंब देने की मांग की. कहा कि कंपनी से निकलने वाले प्रदूषित पानी के उचित निस्तारण कंपनी से आ रही दुर्गंध को रोकने की व्यवस्था की जाए. ग्रामीणों की मांगों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने, कंपनी द्वारा कब्जा की गई वन भूमि को तुरंत खाली कराने, कार्यरत श्रमिकों को सुरक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाएं देने की मांग शामिल है.

 
सूचना मिलते ही अंचल अधिकारी राजा राम सिंह मुंडा व थाना प्रभारी अभिषेक कुमार धरना स्थल पर पहुंचे. ग्रामीणों ने सीओ को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. सीओ ने कहा कि वे इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाएंगे और समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे.


दूसरी ओर, ग्लोबस स्पिरिट लिमिटेड कंपनी के यूनिट हेड वंश बहादुर सिंह ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह प्रदर्शन कुछ लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए किया है. उन्होंने दावा किया कि कंपनी में 60% कर्मचारी स्थानीय हैं और 40% तकनीकी कर्मचारी बाहर से हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के अंदर निकलने वाले पानी को अब बाहर नहीं जाने दिया जाता, बल्कि उसे कंपनी के अंदर ही इस्तेमाल किया जाता है. मौके पर आसित मिश्रा, गोपन पड़ीहारी, राकेश मोहंती, दीपक महापात्र, राकेश दास, गौतम दास, मुन्ना होता, जादूपती राणा, जीतेन्द्र ओझा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp