Search

भाजपा बीफ कंपनियों से चंदा लेकर संगठन चला रही है : कांग्रेस

Ranchi : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीफ कंपनियों से चंदा लेकर संगठन चलाने वाली भाजपा को सरकार पर तुष्टिकरण का आरोप लगाने का कोई हक नहीं है.

 

उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी एक अपराधी घटना को गौ तस्करी से जोड़कर उसे सांप्रदायिक रंग देना चाहते हैं. उनके बयानों से स्पष्ट होता है कि वे झारखंड में सांप्रदायिक संघर्ष करवाना चाहते हैं ताकि उसकी आड़ में अपनी राजनीतिक रोटी सेंक सकें.

 

सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा अपने खिसकते जनाधार को वापस पाने के लिए आम लोगों के बीच सांप्रदायिक वैमनस्यता फैलाने का प्रयास कर रही है. घुसपैठ और गौ तस्करी जैसे मुद्दे भाजपा की सांप्रदायिक राजनीति का विकृत चेहरा हैं.

 

उन्होंने आरोप लगाया कि गौ तस्करों का असली राज उत्तर प्रदेश में है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संरक्षण में गौरक्षा के नाम पर तस्करी हो रही है. वहां भाजपा सरकार के संरक्षण में गौ तस्करों द्वारा पुलिस पर हमले तक किए जा रहे हैं. भाजपा नेता एक तरफ गौरक्षक होने का दावा करते हैं और दूसरी तरफ बीफ कंपनियों से चंदा लेते हैं.

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी अपने बयानों में घुसपैठ, डेमोग्राफी, तुष्टिकरण और वोट बैंक जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर आपराधिक घटनाओं पर सांप्रदायिक ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रहे हैं. यह प्रवृत्ति पिछले कई महीनों से झारखंड में देखने को मिल रही है.

 

उन्होंने कहा कि समाज में उपद्रव फैलाने की मंशा रखने वाले तत्वों पर सरकार की पूरी नजर है और ऐसे तत्व महागठबंधन की सरकार में अपने मंसूबों को पूरा नहीं कर पाएंगे.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp