Bahragoda: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र की खेडुआ पंचायत के शामडिंगा गांव स्थित फुटबॉल मैदान में भगवान बिरसा मुंडा क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शनिवार को भव्य शुभारंभ हुआ.
इस रोमांचक प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से कुल 16 फुटबॉल टीमों ने हिस्सा लिया. वहीं प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में युवा भाजपा नेता ऋषि षाड़ंगी मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.
उन्होंने मैदान पर उतरकर सभी टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और फुटबॉल पर किक मारकर आधिकारिक रूप से टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. क्लब कमेटी ने माला और अंग वस्त्र भेंट कर मुख्य अतिथि ऋषि षाड़ंगी का गर्मजोशी से स्वागत किया.
उद्घाटन मैच में धानगोरी एफसी की जीत
प्रतियोगिता का पहला और उद्घाटन मैच धानगोरी एफसी और पश्चिम बंगाल नरदा एफसी के बीच खेला गया. एक कड़े मुकाबले में, धानगोरी एफसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की.
खेल को नशा मुक्ति का संदेश
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ऋषि षाड़ंगी ने कहा कि फुटबॉल खेल में युवाओं के लिए असीम संभावनाएं हैं. उन्होंने सभी युवा वर्ग से नशा से दूर रहकर फुटबॉल खेल के प्रति अपना मन लगाने और आगे बढ़ने का आह्वान किया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा.
इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में शक्ति सिंह मुंडा, नरेंद्र सिंह, राजकिशोर मुंडा, सुमन सिंह, कार्तिक मुंडा, शत्रुघ्न सिंह, भोला हसदा, बिकास सिंह, संजय मुंडा आदि सहित क्लब के कई सदस्य सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं.


Leave a Comment